*कोरचीः- जितेंद्र सहारे*
कोरची तहसिल में आज
दिनांक 24/06/2024 रोज सोमवार को गोंडवाना गणराज्य भारत की महान वीरांगना "रानी दुर्गावती मरावी "इनकी 460 वी शहादत दिवस बिरसा मुंडा चौक कोरची मे मानाया गया.इस कार्यक्रम में रामसुरामजी काटेंगे गोंड समाज अध्यक्ष कोरची इनके प्रमुख उपस्थिती में दिप प्रज्वलन और मालार्पण किया गया इस अवसर पर प्रमुख उपस्थिती भगतराम दर्रो तालुका अध्यक्ष आदिवासी एम्पालाईज फेड्रेशन तालुका शाखा कोरची ,नंदलाल सोरी अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक समिती तालुका शाखा कोरची,हिरासिंग बोगा संचालक प्राथमिक शिक्षक पतसंस्था मर्यादित कुरखेडा/कोरची ,शिवप्रसाद कुमरे ,निरिंगसाय मडावी, सचिन उईके, नरेंद्र कोताकोंडावार,रवी मडावी नगरपंचायत कर्मचारी कोरची, श्रीमती गोदावरी मडावी, रामती बोगा और महीला वर्ग भी कार्यक्रम को सफल करने के लिये उपस्थित होकर वीरांगना रानी दुर्गावती ,भगवान बिरसा मुंडा की जयघोष करते हुये कार्यक्रम समापन किया गया .ऐसी महान वीरांगना रानी दुर्गावती जी को बलिदान दिवस पर शत शत नमन.
Post a Comment